
Image Source : Social Media
6 मोबाइल, 1 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक और 18 हजार रुपये नगद बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया पर आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में मास्टरमाइंड समेत 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास 6 मोबाइल, 1 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक और 18 हजार रुपये नगद बरामद किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना साइबर अपराध पूर्व में 29 जनवरी को एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें 30 हजार रुपये की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को हिसार से पकड़ा। आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी रामनगर जिला हिसार, अनिकेत निवासी रामनगर जिला हिसार, हितेश जांगड़ा निवासी शिवनगर जिला हिसार ौर मुकेश उर्फ रोहित निवासी गांव कालीरावण जिला हिसार के रूप में हुई है। अनिकेत, सन्नी व हितेश को 3 मार्च को और मुकेश को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया। अनिकेत, सन्नी व हितेश को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता अनिकेत के नाम से है और बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सन्नी के नाम से था। अनिकेत व सनी ने यह बैंक खाता हितेश को बेचा था और हितेश ने यह बैंक खाता आगे मुकेश को बेच दिया था। मुकेश सोशल मीडिया के माध्यम से आईफोन बेचने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। बैंक खाता बेचने के लिए सनी को 4 हजार रुपये, अनिकेत को 8 हजार रुपये व हितेश को 20 हजार रुपये मिले थे।