Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जनवरी। फरीदाबाद के एत्मादपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आगरा नहर में स्थानीय लोगों को एक लाश को बहता हुआ देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीसीआर 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बहता देख उसे निकालने में असमर्थता जताते हुए गोताखोरों को बुलाने की बात कही।
पुलिस ने कहा कि देखने से लाश किसी व्यक्ति की लग ररही है, हालांकि जब तक लाश को बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक यह कहा नहीं जा सकता कि वह व्यक्ति कौन है और उसकी उम्र कितनी है। साथ ही पुलिस ने कहा कि आसपास के चौकी थानों से भी यह पता किया जाएगा कि किसी व्यक्ति के गुमशुदा होने की कोई रिपोर्ट तो नहीं है। पुलिस ने मीडिया के माध्यम से लोगों से भी अपील की है कि एत्मादपुर इलाके के आसपास या आगरा नहर के किनारे लगते इलाके से किसी व्यक्ति को डूबते हुए देखा गया या है फिर किसी के घर का कोई शख्स लापता है, तो एत्मादपुर इलाके के स्थानीय पुलिस से आकर संपर्क करें। ताकि उक्त व्यक्ति की पहचान भी हो सके।



