Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर। दीपावली की रात गुरुग्राम जिले के एक गांव Rathiwas में स्थित एक बड़े वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और काला धुआं आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की पटौदी से दो और मानेसर से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि यह वेयरहाउस e waste recycling करने वाली कंपनी ecoverva e waste recycling private limited का है। और यहां पर A C के compressor, रबड़, प्लाटिक आदि बड़ी मात्रा में मौजूद था। जिससे आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। वेयरहाउस से बीच-बीच में धमाकों की आवाजें भी आ रही थी। दमकल विभाग के कर्मी देररात तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखाई दिए।



