Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर। गुरुग्राम के एक गांव में आज रात खेत में रखी बाजरे की पुलियों में आग लग गई। दकमल विभाग को रात करीब 8 बजकर 46 मिनट पर इसकी सूचना मिली। विभाग की गाड़ी तुरंत पटौदी के गांव जोड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। दीपावली के दिन बाजरे की पुलियों में आग किसी वजह से लगी अभी इसका कारण नहीं पता चल पाया है।



