Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले के सोहना कस्बे में आज सुबह फव्वारा चौक के पास एक अस्थाई कूड़ा केंद्र में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कूड़ा पिछले तीन दिन से यहां जमा था और किसी ने इसकी सफाई नहीं की थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर परिषद का एक कर्मचारी वहां कचरा जलाता दिखाई दिया था, जिससे यह आग फैल गई। हालांकि, इस आरोप की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आग अस्पताल के पीछे बने अस्थाई कचरा केंद्र में लगी, जहां प्लास्टिक और सूखा कचरा बड़ी मात्रा में जमा था। आग लगने के कारण वहां मौजूद कुछ झुग्गियों में भी धुआं भर गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे में स्थिति को नियंत्रण में लिया।
नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अगर कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



