file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले के एक गांव में मिट्टी ढहने से उसमें दबकर एक पलंबर की मौत हो गई। पलंबर पानी की लाइन की लीकेज ठीक करने के लिए आठ फीट गहरे खोदे गए गड्ढ़े में उतरा था, उसी वक्त ये हादसा हो गया। पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को दिए बयान में गांव ऊंचा माजरा निवासी रविदत्त ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और उसका भाई विजय कुमार उर्फ तोता (55) मजदूरी व पलंबर का काम करीब 35 साल से कर रहा था। विजय को गांव के ही रहने वाले श्याम और पवन अपने घर का काम करवाने के लिए ले गए थे। श्याम हलवाई के पास पानी की लाइन में लीकेज होने के कारण करीब आठ फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें बिना किसी सुरक्षा के विजय को उतार दिया गया। जब विजय वहां काम कर रहा था तो अचानक मिट्टी ढह गई और विजय इसमें दब गया। इस बारे में उनके चाचा धनीराम ने उन्हें सूचना दी।
इस पर वह गांव के करीब तीन दर्जन लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और मिट्टी हटवाकर विजय को निकाला और सीएचसी पटौदी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटौदी थाना पुलिस ने रविदत्त के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



