Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जनवरी। गुरुग्राम में बेसहारा पशुओं को पकड़ने गई नगर निगम की सैनिटरी टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया। सेक्टर 56 और न्यू कॉलोनी में विशेष अभियान चलाकर बेसहारा पशु पकड़े जा रहे हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और गालियां देते हुए हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई बाइकों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कुछ के नंबर नोट किए गए, जबकि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं थी।
सेक्टर 56 में कुछ लोगों ने जानबूझकर निगम के सरकारी कार्य में बाधा डाली। आरोपियों ने न केवल निगम कर्मियों के साथ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। जब टीम ने गायों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें जबरन भगा दिया।
वहीं दूसरी घटना न्यू कॉलोनी इलाके में हुई। यहां भी बेसहारा गायों को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची, तो कुछ अज्ञात लोगों ने निगम की गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गायों को निगम की गाड़ी से जबरन छुड़ा लिया, कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
सहायक सैनिटरी इंस्पेक्टर आकाश ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-56 क्षेत्र में सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़ने आए थे। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने जानबूझकर सरकारी काम में बाधा डाली। आरोपियों ने न केवल निगम कर्मियों के साथ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
जब टीम ने गायों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें जबरन भगा दिया। इस दौरान कई बाइकों का इस्तेमाल किया गया। जिनमें से कुछ के नंबर नोट किए गए, जबकि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। उन्होंने घटना के फोटो व वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भीम, तरुण, सन्नी, रितिक और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना थाना न्यू कॉलोनी क्षेत्र में सामने आई। आकाश के मुताबिक न्यू कॉलोनी इलाके में सड़कों पर धूम रही गायों को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची, तो कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गायों को निगम की गाड़ी से जबरन छुड़ा लिया, कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर निगम के प्रवक्ता सतबीर रोहिल्ला का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करना गंभीर अपराध है। दोनों मामलों में साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम कर्मियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस से समन्वय बढ़ाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को सुरक्षित, स्वच्छ और सुचारु यातायात योग्य बनाए रखने के उद्देश्य से आवारा पशुओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। निगम की विभिन्न टीमों ने दिसंबर माह के दौरान कुल 422 पशुओं को पकड़ कर उन्हें गौशालाओं एवं नंदीशालाओं में सुरक्षित भिजवाया है।



