
file photo source: social media
शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान
गुरुग्राम, 18 फरवरी। सेक्टर- 14 स्थित शैक्षणिक संस्थान में दाखिले की जानकारी लेने वाले विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर व पता पूछकर बाद में उन्हें परेशान करने वाले एक युवक को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया है। युवक विद्यार्थी को प्रलोभन देकर अन्य इंस्टीट्यूट में दाखिला का दबाव बनाते थे। शिकायत पर थाना सेक्टर पुलिस ने संज्ञान लिया।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-14 पुलिस टीम को सेक्टर-14 स्थित इंस्टीट्यूट द्वारा सूचित किया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने कुछ युवकों को रखा गया है, जो इंस्टीट्यूट में आने जाने वाले स्टूडेंट्स पर दाखिला लेने के लिए दबाव बनाते हैं और उन्हें उनका इंस्टीट्यूट छोड़कर किसी अन्य इंस्टीट्यूट में एडमिशन कराने का प्रलोभन देते है। ये युवक स्टूडेंट्स से मोबाइल नंबर व पता आदि पूछने के बाद में विद्यार्थियों को बार-बार परेशान करते हैं। इस सूचना पर थाना सेक्टर-14 पुलिस टीम ने संज्ञान लेते हुए कल सेक्टर-14 से युवक को गिरफ्तार किया। इसकी पहचान लाडला अजय चौहान निवासी मिटेपुर, जिला इटावा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
मामले की जांच करने के लिए विधायक मुकेश शर्मा ने भी पुलिस को निर्देश दिए गए थे। थाना सेक्टर-14 की पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की। इस संबंध में इंस्टीट्यूटस के संचालकों ने पुलिस से अनुरोध किया कि इंस्टीट्यूटस के आसपास पीसीआर व राइर्ड्स द्वारा गश्त की जाए ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लग सके।