
Image Source : Social Media
मोबाइल व दो फर्जी सिम कार्ड बरामद
नूंह, 27 फरवरी। नूंह साइबर थाना पुलिस ने रैपिडो बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नफीस पुत्र सादिक निवासी चांदलका थाना पिनगवां जिला नूंह के रूप में हुई है । आरोपी से एक माबाइल और दो फर्जी सिम बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सेल की एक टीम को सूचना मिली कि नफीस निवासी चांदलका थाना पिनंगवा फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के आधार पर लोगों से ठगी करता है। दो दिन पहले नफीस के एक ठिकाने पर होने की सूचना मिलने पर दबोच लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह ऑनलाइन रैपिडो बुकिंग टैक्सी बुक करने के नाम पर अपनी लोकेशन बड़े शहरों में बताता है। इसके बाद वह किराए से ज्यादा पैसे डालने का फर्जी मैसेज टैक्सी ड्राइवर को भेजता। इसके बाद उन रूपयों को वापस मंगवाने के लिए संबंधित टैक्सी ड्राइवर से बात कर उन्हें अपने फर्जी अकाउंट में डलवा कर उनके साथ ठगी करता है। पुलिस के मुताबिक नफीस के खिलाफ महाराष्ट्र और गुजरात से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। तकनीकी आधार पर जांच करने पर पता चला कि जिन मोबाइल नंबरों से रैपीडो टैक्सी के नाम पर बुकिंग की कॉल आ रही थी। उन नंबरों की लोकेशन नूंह जिले में मिल रही थी। इसी आधार पर मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा ।