
image file source: social media
कैथल : कैथल जिले के गांव कौल और पबनावा के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक प्राइवेट स्कूल के 55 वर्षीय शिक्षक की जान चली गई। शिक्षक अपनी मोटरसाइकिल पर कुरुक्षेत्र से अपने गांव कौल लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।