
Image source : social media
सिविल अस्पताल बादशाह खान का मामला
हार्ट सेंटर में कार्यरत थी पीड़िता
पीड़िता ने लगाया फाइनेंस मैनेजर पर रेप का आरोप
फाइनेंस मैनेजर ने किया धोखे से डॉक्टर रूम में रेप
फिर तो शुरू हो गया जबरदस्ती हवस मिटाने का सिलसिला
बना ली वीडियो और खींचे थे अश्लील वीडियो
फाइनेंस मैनेजर के जाने के बाद एचआर व सेंटर हेड ने किया ब्लैकमेल
शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
शिकायत करने पर सादे पेपर पर साइन करवा नौकरी से निकाला
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 मार्च। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बादशाह खान सिविल अस्पताल में तीसरी मंजिल पर चल रहे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ हार्ट सेंटर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों द्वारा रेप और रेप की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के एनआईटी महिला थाने की इंचार्ज माया ने बताया कि दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित महिला 2018 से बादशाह खान सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चल रहे हार्ट सेंटर में बतौर जीडीए की नौकरी करती थी जिसका हार्ट सेंटर में आए मरीजों की देखने का काम था। महिला का आरोप है कि हार्ट सेंटर में 2023 में पीयूष श्रीवास्तव फाइनेंस मैनेजर बनकर आया था। फरवरी 2023 में उसने उसे 3 बजे डॉक्टर के कमरे में पानी लेकर बुलाया और पानी पीने के बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती वहां रखे बेड पर ले जाकर रेप किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा।
पीड़िता का आरोप है पीयूष ने कहा कि तू मेरे साथ संबंध बनाती रहे और नौकरी करती रह। पीड़िता के मुताबिक पीयूष ने उसकी बिना मर्जी के उसके साथ न केवल रेप किया, बल्कि वह लगातार आठ और 10 दिन के बीच में उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आखिरी बार उसके साथ पीयूष श्रीवास्तव ने 28 अक्टूबर 2024 करीब समय 2 बजे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसने कब उसकी वीडियो और अश्लील फोटो बना ली उसे पता ही नहीं चला। कुछ दिन बाद पीयूष ने किसी कारणवश अस्पताल से नौकरी छोड़ दी और वह चला गया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद अजय शर्मा जोकि हार्ट सेंटर में एचआर की पोस्ट पर आया और मनदीप पहले से ही अस्पताल के वहां सेंटर हेड के पोस्ट पर लगा हुआ था, दोनों ने दिवाली के 10-15 दिन बाद उसे पेशेंट की फाइल देने के बहाने उसी डॉक्टर रूम में बुलाया। दोनों ने उसे बोला कि जो तूने पीयूष के साथ किया तुझे वही उन दोनों के साथ ही करना होगा नहीं तो वह तेरी फोटो और वीडियो जो पीयूष ने बनाई थी वह हमारे फोन में है हम सबको दिखा देंगे। इसके बाद मनदीप और अजय शर्मा ने उसके गाल पर चुंबन किया और उसकी शर्ट के बटन खोलकर बारी-बारी से उसकी छाती को दबाया तथा दोनों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। नौकरी से निकलने की धमकी मिलने के बाद उसने आप बीती हार्ट सेंटर के सीनियर अधिकारी दिलीप नारायण को बताई। दिलीप नारायण ने भी उसकी बात को नहीं सुना और उसे कह दिया कि जैसा वे दोनों कहते हैं करती रहो और नौकरी करती रहो। उसके बाद मनदीप और अजय शर्मा ने इस साल 11 फरवरी को एक प्लेन पेपर पर उससे साइन लेकर नौकरी से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक वह लोकलाज की शर्म से और अपने घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से अपने ऊपर होते रहे शोषण को सहती रही, लेकिन फिर भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद उसने अब एनआईटी महिला थाने में रेप के आरोपी पीयूष श्रीवास्तव उसके साथ रेप की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने व सीनियर अधिकारी द्वारा कार्रवाई न करने पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
एनआईटी महिला थाना प्रभारी माया ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद महिला के 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।