
file photo source: social media
क्रिकेट बैट बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने 28 वर्षीय युवक के सिर में बैट से वार करके हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया क्रिकेट बैट भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 3 बजे पुलिस चौकी झाड़सा के इंचार्ज उप-निरीक्षक धर्मेंद्र की टीम को एक सूचना झाड़सा के सैनीपुरा मोहल्ला में एक व्यक्ति के सिर में चोटें मारकर उसकी हत्या करने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक युवक मृत अवस्था में मिला, जिसके सिर पर चोटों के काफी निशान थे।
मृतक की बहन ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया की सोमवार की रात को वह अपने कमरे में बच्चों के साथ सोई हुई थी और कमरे के बाहर उसका भाई नीरज सोया हुआ था। रात करीब 2 बजे अचानक से उसको कुछ आवाजें सुनाई दी। जब इसने बाहर आकर देखा तो एक अंजान व्यक्ति उनके घर में घुसकर उसके भाई नीरज को उनके बच्चों के क्रिकेट खेलने वाले बैट से बार-बार सिर पर मार रहा था। उसके बाद उन्होंने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा और दीवार से कूदने लगा तो नीचे गिर गया और चोटिल हो गया। उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। चोट लगने के कारण उसके भाई नीरज की मृत्यु हो गई। उस व्यक्ति ने क्रिकेट बैट से बार-बार उसके भाई के सिर पर चोट मार कर उसकी हत्या कर दी। इस शिकायत पर थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय (उम्र-26 वर्ष) निवासी रानीगिर, जिला दमोह (मध्य-प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पुलिस जांच में सामने आया कि संजय नशेड़ी है और उसे कल रात जब नीरज अपने किराए के कमरे के बाहर सो रहा था तब करीब 2 बजे क्रिकेट बैट से उसके सिर पर कई बार वार करके हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।