
1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड व 1 टॉर्च भी बरामद
तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले
शिकार की तलाश में थे
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। सोहना पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने की कोशिश में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 बाइक, 1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड और एक टॉर्च भी बरामद की है। बरामद बाइकें अलग-अलग जगह से चोरी की गई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपराध शाखा सोहना के प्र्भारी सत्यप्रकाश (उप निरीक्षक) की पुलिस टीम को कल सूत्रों से सूचना मिली थी कि गढ़ी मुरली रोड भोंडसी में 3 युवक हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत बताई गई जगह पर पहुंची और लोगों से लूटपाट की फिराक में बैठे 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अपराधी राजस्थान के निवासी हैं। इनकी पहचान अलवर जिले के गांव टीमलियावास निवासी कुलदीप और भरतपुर जिले के गांव नाई का बास कथोल निवासी मुकारीब उर्फ चुना व अजरू के रूप में हुई है।
तीनों के खिलाफ थाना भोंडसी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी की 7 वारदात, पानीपत से 3 वारदात और राजस्थान से 1 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई बाइक इन्हीं मामलों में चोरी की गई थी। पुलिस जल्द ही तीनों का अदालत में पेश करेगी।