Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 दिसंबर। फरीदाबाद आजकल हादसों का शहर बन चुका है और लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित नेशनल हाइवे से सामने आया। जहाँ शनिवार की रात को तीन गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हुई है और गजब की बात तो ये है की किसी को नहीं मालूम की यह हादसा कैसे घटित हुआ। दरअसल मौके पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार सफ़ेद रंग की एक कार दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही थी और अचानक से अनियंत्रित होकर यू टर्न हुई और सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार में मौजूद ड्राइवर मामूली चोटिल हुआ है। जिसे इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल ले जाया गया था।
वहीं क्षतिग्रस्त कार को देखने के चक्कर में चंडीगढ़ नंबर की एक गाड़ी स्लो हुई तो पीछे से आ रही दिल्ली नंबर की एक गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में भी किसी को कोई चोट नहीं आई और दोनों गाड़ियों में सवार बाहर निकल गए।
वहीं चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी को टक्कर मारने वाली सफ़ेद रंग की कार का मालिक राहुल जो कि फरीदाबाद के सेक्टर आठ का रहने वाला बताया जा रहा है। दिल्ली के मोहन स्टेट से फरीदाबाद अपने घर लौट रहा था। लोगों ने देखा की राहुल नशे में धुत था और पूछने पर उसने बताया की वह जरूर नशे में है, लेकिन गाड़ी उसका ड्राइवर चला रहा था, लेकिन गजब की बात तो यह थी कि उसका ड्राइवर वहां न तो दिखाई दिया और ना ही उसने अपने ड्राइवर का नाम बताया। साथ ही उसका मोबाइल भी गायब था।
फिलहाल इतना कुछ होने के बाद पुलिस हमेशा की तरह अंत में पहुंची और अपने बचाव में केवल इतना कहती नजर आई कि उन्हें जैसे सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गए।



