Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस ने गांव डीग में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव डीग में 4 जनवरी को आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस संबंध में दोनों पक्षों की अलग-अलग शिकायतों पर थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास, मारपीट एवं शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत् अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने देसी कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपी जगदीश उर्फ जग्गी निवासी गांव डीग फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों पक्षों में फायरिंग हुई।



