Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 दिसंबर। शहीदी दिवस 2025 के तहत बड़खल विधानसभा क्षेत्र में आज सिख समाज और स्थानीय लोगों के द्वारा एक यात्रा निकाली गई। जिसके तहत माता गुजरी और चार साहिब जादौन के पोस्टर नन्हें-नन्हें बच्चों के हाथ में दिखाई दिए। जिसमें यह दर्शाया गया था कि किस तरह से उन्होंने अपने धर्म के लिए शहादत दी थी।
बता दें की एनआईटी पांच नंबर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा के भाई और स्थानीय निवासी ने बताया कि आज 25 दिसंबर को सभी क्रिसमस के रूप में तो याद रखते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि आज ही के दिन चार साहिब जादौन और माता गुजरी ने शहादत दी थी। इसी को लेकर आज नन्हें बच्चों के साथ एक जागरूकता पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत नन्हें-बच्चों के हाथों में पोस्टर और स्लोगन दिए गए हैं। जिसके चलते वह तो जागरूक होंगे ही और समाज को भी जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नन्हें बच्चे देश का भविष्य हैं, जो कि उनकी शहादत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाएंगे। यही वजह है कि आज नन्हें बच्चों को इस यात्रा में शामिल किया गया है।



