
File photo source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 मई। दिल्ली एनसीआर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। हरियाणा के फरीदाबाद में एक और गुरुग्राम में 2 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। युवक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और कुछ दिनों से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी शिकायतों से पीड़ित था। जिसकी कोविड जांच की गई और जैसे ही रिपोर्ट आई, सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन ने इसे आईएचआईबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया और फरीदाबाद के जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने संक्रमित युवक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिजनों की भी कोविड जांच करवाई गई है।