
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मई। गुरुग्राम नगर निगम की ठीक नाक के नीचे भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में सीवर लाइन का ढक्कन कई दिन से खुला पड़ा है। ये फोटो आज दोपहर करीब 1.33 मिनट की है।
इस गटर और इसके अंदर फंसे ढक्कन का हाल ही देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। सदर बाजार में स्थित बीएसएलएन ऑर्पिस के पीछे की रोड पर कार्तिक शू के साथ लगती मंगला इलेक्ट्रोनिक्स के ठीक सामने ये गटर है। रामलीला मैदान के साथ लगते सदर बाजार के इस हिस्से में मोबाइल की कई दुकानों के साथ-साथ मशहूर गांधी पकौड़े की और अन्य बड़ी दुकानें भी हैं।
सदर बाजार के इस हिस्से के ठीक पास गुरुग्राम नगर निगम का पुराना कार्यालय भी स्थित है। फिर भी नगर निगम को यहां का रास्ता नहीं मिल रहा है। क्या नगर निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है!