
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने अपने साले की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी हरियाणा के पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने साले की पत्नी के साथ पिछले ढाई साल से लिव-इन रिलेशन में था। साले की पत्नी के अन्य पुरुषों से बढ़ती नज़दीकियां और उनके साथ घूमना फिरना आरोपी को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने साले की पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहना शहर थाना पुलिस को 27 जुलाई को HCBS स्पोर्ट्स विले सोसायटी फ्लैट के अंदर बेडरूम में बिस्तर पर एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस बेड पर मृत अवस्था में पड़ी महिला के कान व नाक से खून निकल रहा था और गले में एक गमछा पड़ा हुआ था। पूछताछ करने पर मृतका की पहचान संगीता (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव ढाणी बालोट जिला झुन्झुनू (राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर लाश व घटनास्थल का निरीक्षण कराया तथा घटनास्थल से 2 मोबाइल, कवर व फोन चार्जर बरामद किए* और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।पोस्टमार्टम के दौरान संगीता के भाई ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसकी बहन की शादी मनोज से हुई थी, लेकिन एक सड़क दुर्घटना में उसके जीजा मनोज की मृत्यु हो गई थी। भाई ने आगे बताया कि संगीता की ननद सुनीता की शादी हरियाणा पुलिस में नौकरी करने वाले रविन्द्र निवासी डाणी बाया वाली जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) से हुई थी। रविन्द्र संगीता को मनोज की जगह नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो रविन्द्र ने उन्हें भी झूठे केस में फं सवाने का डर दिखाया और इसी दौरान संगीता अन्य पुरुषों के संपर्क में आई। रविन्द्र संगीता से नफरत करने लगा और लगभग 6 दिन पहले संगीता जिन लड़कों के संपर्क में आई थी उनके साथ घूमने चली गई। 24 जुलाई को दोपहर में संगीता ने चचेरे भाई को व्हाट्सऐप कॉल करके कहा कि भाई मुझे कोई दूसरा फोन दिला दो रविन्द्र मेरे फोन को रिकॉर्ड करता है। फिर लगभग 1.40AM पर उन्हें पुलिस से खबर मिली कि संगीता की हत्या हो गई है। उन्हें पूरा शक है कि रविन्द्र ने संगीता की हत्या की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना शहर सोहना में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सोहना प्रभारी विनय की टीम ने इस मामले में रविन्द्र (उम्र 29 वर्ष) को पलवल रोड सोहना से गिरफ्तार किया।
प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि रविन्द्र व संगीता लगभग 2.5 साल से HSBC सोसायटी सोहना में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रविन्द्र वर्ष-2017 में बतौर सिपाही हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जिला पलवल में ERV पर तैनात था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि संगीता कुछ दिनों से अन्य लोगों के संपर्क में थी व उनके साथ घूमने भी गई थी। जब संगीता घूम कर वापस आई तो दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और रविन्द्र ने संगीता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उज्जैन (मध्य-प्रदेश) और उसके बाद जयपुर (राजस्थान) चला गया।
अभियोग में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।l