
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजर ने आज सेक्टर-77 स्थित सोसाइटी एम्मार पाम हिल्स में बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। यह अवैध निर्माण खुद सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने ग्रीन लैंड में किया था। जिसकी लिखित शिकायत राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री से की थी।
प्रशासन की जांच में पाया गया कि आरडब्ल्यूए ने इस निर्माण के द्वारा सोसाइटी के लिए स्वीकृत लेआउट योजना का उल्लंघन किया था। निर्माण कार्य सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किया गया था।
टाइगर के पहुंचने के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी वहां एकत्र हो गए, लेकिन डीटीपीई भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपने साथ भारी संख्या में पुलिस बल ले गए थे। फिलहाल अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
मालूम हो कि सेक्टर-77 स्थित एम्मार पाम हिल्स शहर के पॉश इलाकों में शामिल है। बावजूद इसके यहां पर आरडब्ल्यूए ने बिना किसी अनुमति के हरित क्षेत्र में अवैध निर्माण कर दिया। अवैध निर्माण ढहाने के बाद टाइगर ने लोगों चेताया कि जल्द ही विभाग की ओर से ऐसी अन्य ढांचों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।
डीटीपीई विभाग ने इसके साथ ही पार्ट-2 में शामिल ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सभी आरडब्ल्यूए को चेतावनी दी कि वे अपनी आम सभा की बैठकों में इस तरह के निर्णय को मंजूरी ना दें। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए का उद्देश्य केवल मौजूदा बुनियादी ढांचे का रखरखाव करना है, जो किसी भी अधिनियम या कानूनन उन्हें स्वीकृत लेआउट योजना के अनुसार किसी भी हरित क्षेत्र या कॉमन एरिया में किसी भी उपयोग के लिए कोई भी ढांचा बनाने की अनुमति नहीं देता है।