
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने बुधवार शाम जिले के गांव बहादरपुर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव के सरपंच भी मौजूद रहे। 2100 की आबादी वाले इस गांव में सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाएं देखकर डिप्टी कमिश्नर ने घोषणा की करते हुए कहा कि 15 अगस्त को गांव को सम्मानित किया जाएगा। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर समेत तमाम अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। महिला एवं बाल विकास परियोजना (ग्रामीण) बल्लभगढ़ द्वारा जनमानस से जोड़ने के उद्देश्य से गांव की ही 8 माह की बालिका का जन्मदिन केक काटकर उत्साहपूर्वक मनाया गया।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत आज पूरा प्रशासन स्वयं आपके द्वार आपकी समस्याएं सुनकर उनका निपटान करने के लिए यहां मौजूद है। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के अंतर्गत् आयोजित जनसंवाद बैठक में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि सरकार की यह पहल आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। आप सभी का यहां उपस्थित होना यह प्रमाणित करता है कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम से आमजन को वास्तविक लाभ मिल रहा है। यह प्रदेश सरकार का एक सार्थक और जनकल्याणकारी प्रयास है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाएं देखकर गांव वासियों की जमकर तारीफ की।
वहीं, पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने पर जोर देते हुए अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की।