Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 जनवरी। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के तीन अलग-अलग मामलो में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सागर भाटिया निवासी पाकिस्तानी मोहल्ला एन ब्लाक NIT फरीदाबाद को 480 ग्राम गांजा सहित लखानी धर्मशाला NIT 2 के पास से ओर अपराध शाखा NIT की टीम ने राजू चौहान निवासी बोदला जिला आगरा उ.प्र. हाल निवासी अमित कॉलोनी मेवला महाराजपुर फरीदाबाद को 250 ग्राम गांजा सहित नियर खाली जगह पुलिस चौकी अनखीर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराध शाखा AVTS-1 की टीम ने कृष्णा भाटी निवासी गाँव फेल्द्दा जिला गौतम बुध्दनगर हाल निवासी सूरजकुंड फरीदाबाद को 450 ग्राम गांजा सहित सेक्टर 21 फरीदाबाद से काबू किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों मे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।



