Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जनवरी। सेक्टर-12 स्थित लॉयर्स चैम्बर बिल्डिंग में शहीद राजा नाहर सिंह का 169वां बलिदान दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। साथ ही शहीद राजा नाहर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और राजा के साथ शहीद हुए गुलाब सिंह सैनी और भूरा बाल्मीकि को भी याद किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता ओमदत्त शर्मा, पूर्व प्रधान केपी तेवतिया, अधिवक्ता अजीत डागर, धर्मवीर डागर , अधिवक्ता दीपक शर्मा व ब्रजमोहन शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र अत्री ने की। वहीं मंच का संचालन अधिवक्ता अजीत डागर ने किया।
इसके अलावा आए हुए सभी अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र गांधी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा ने कहा कि राजा नाहर सिंह का बलिदान अतुलनीय रहा है। जहां बड़े-बड़े साम्राज्यों ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए थे। वहीं एक छोटी से रिसायत बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह ने उन्हें नाको चने चब्बा दिए और उस वक्त के कलेक्टर विलियम फोट को इतना बेबस कर दिया कि वह कुछ न कर सका। सभी जातियों व धर्मों को साथ लेकर सुशासन की मिसाल कायम करने के लिए मशहूर राजा नाहर सिंह ने अंग्रेज साम्राज्य को धूल चटा दी थी और क्रांति का बिगुल बजाने से अंग्रेजों ने उन्हें कमांडर गुलाब सिंह सैनी और भूरा बाल्मीकि के साथ चांदनी चौक में सरेआम फांसी दे दी।
शर्मा ने केन्द्र व दिल्ली सरकार से मांग की है कि शहीद राजा नाहर सिंह की स्मृति में उनकी प्रतिमा चांदनी चौक में लगवाई जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता कु. दलपत सिंह, अनिल पाराशर, सचिन पाराशर, संजय डिन्डे, रवि प्रकाश शर्मा, महेश शर्मा, संजीव अत्री, आर पी वर्मा, संतराम शर्मा सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।



