Bilklul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 जनवरी। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशानिर्देशों पर एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन पर शहर के विभिन्न जोनों में पानी व सीवर कनेक्शन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
निगम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पानी एवं सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
निगम के एडवाइजर अनिल मेहता ने जानकारी दी कि एनआईटी जोन-I एवं II के अंतर्गत एनएच-2 क्षेत्र में 20 पानी व 20 सीवर कनेक्शन दिए गए। एनआईटी जोन-II के पर्वतिया कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन क्षेत्र में 21 पानी व 21 सीवर कनेक्शन प्रदान किए गए।
ओल्ड फरीदाबाद जोन-I के कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-17 में 20 पानी एवं 21 सीवर कनेक्शन किए गए। वहीं ओल्ड फरीदाबाद जोन-II के एसएसएम स्कूल, पल्ला कॉलोनी क्षेत्र में 38 पानी व 38 सीवर कनेक्शन दिए गए।
इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ जोन के कम्युनिटी सेंटर, आदर्श नगर में 24 पानी एवं 24 सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।
इस प्रकार नगर निगम द्वारा कुल 123 पानी कनेक्शन एवं 124 सीवर कनेक्शन किए गए हैं। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध और सुचारू रूप से उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है तथा इस दिशा में कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



