Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस ने घर से 65000 रुपये और लैपटॉप चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राएम ब्रांच सेक्टर 85 ने आरोपी से 15,500 रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 17 निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 17 में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 8 मार्च 2025 को अपने परिवार सहित बाहर घूमने गया था 15 मार्च को उसके पडोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर पर चोरी हो गई है। जिस पर थाना सेक्टर 17 में संबंधित धाराओं में मामल दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने राकेश (25) निवासी सेक्टर 8 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशापूर्ति करने के लिए उसने 15 मार्च को सेक्टर 17 स्थित घर में घुसकर चोरी की थी। आरोपी से 15,500 रुपये बरामद किए गए है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



