कोई गेस्ट हाऊस, होटल व पीजी में विदेशी ठहरता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें-अरोड़ा
सभी पुख्ता जानकारी, पहचान-पत्र की प्रतिलिपि आदि रखने के आदेश दिए
पुलिस की विशेष टीमें गठित
गुरुग्राम: 20 जनवरी। गणतंत्र दिवस के आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी साइबर कैफे, पीजी, होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने, उनकी पहचान-पत्र की प्रतिलिपि आदि रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स आदि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए हैं। इस दौरान वेरीफिकेशन फॉर्म भी लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीजी गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई विदेशी नागरिक उनके यहां ठहरता है तो सी-फॉर्म के जरिए पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी जाए। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों तथा नियमों की अवहेलना करने वाले 19 पीजी, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की है, जिसमें छह लोगों के विरुद्ध इनके यहां ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी नहीं देने पर फॉरेनर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा नियमित रूप से सभी निर्देशों की पालन के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है व सभी सुरक्षा पहलुओं को मद्देनजर नियमित रूप से होटल, गेस्ट हाउस,सोसायटी आदि स्थानों पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाइट्स इत्यादि उपकरणों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों-निर्देशों का उल्लंघन करता मिला है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा सभी को हिदायत जी जाती है कि इनके यहां पीजी या रिहायशी मकानों में भी विदेशी नागरिकों के ठहरने पर इसकी सूचना पुलिस को दे अन्यथा उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने किराएदार, नौकर, केयरटेकर, कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं तथा आपके आसपास कोई लावारिस, संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न करें।यदि सी फॉर्म ऑनलाइन भरने में किसी प्रकार की टेक्निकल परेशानी आती है तो होटल सी-फॉर्म को मेल के माध्यम से fro.grg-hry@nic.in पर भेज सकते हैं तथा टेक्निकल परेशानी दूर होने पर उसको ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।