Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 नवंबर। खराब फसलों का मुआवजा न मिलने, एमएसपी पर खरीद न होने, महंगी खाद और कीटनाशक दवाओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज इनेलो द्वारा किसान जन-आक्रोश प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष रूपचंद लाम्बा के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ताओं और किसानों ने सेक्टर-11 स्थित इनेलो कार्यालय से लेकर सेक्टर-12 लघु सचिवालय तक पैदल मार्च किया। पूरे मार्ग में किसानों ने जोरदार नारेबाजी की और सरकार से किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की।
लघु सचिवालय पहुंचने पर किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों को न तो खराब फसलों का मुआवजा मिल रहा है, न ही फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है। साथ ही खेतों में जलभराव की समस्या और महंगी खाद-बीज की दरों ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
इनेलो नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द किसानों की मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।



