Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 नवंबर। गुरुग्राम में हफ्ता वसूली को लेकर एक ही परिवार के बीच बवाल हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 17 वर्षीय सदस्य पर गोली चला दी और एक अन्य के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। गोली लगने से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात स्थल और आरोपी के पास से 1 कारतूस, 1 बांस का डंडा, 1 खाली खोल कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई 1 कार बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी थाना DLF-फेज 1 को कल ERV-293 के माध्यम से एक सूचना नजदीक ग्वाल पहाड़ी में भूसा-तूडी दुकान पर गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो रखी थी। पुलिस को बताया गया कि घायल को मेरिंगो अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा एफ.एस.एल., डॉग स्क्वार्ड व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया व घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से 1 बांस का डंडा, 1 कारतूस व 1 खाली खोल कारतूस बरामद किया गया।
वहीं अस्पताल में मौजूद गवाह ल ने पुलिस को बयान किया कि घायल धनराज निवासी ग्वाल पहाड़ी जिला गुरुग्राम (हरियाणा) उसका भाई है। इनकी जमीन सन सिटी ग्वाल पहाड़ी के पास लगती है, जिस पर ये किराए पर रेहड़ी लगवाते है। करीब 7/8 दिन पहले जयप्रकाश इनकी द्वारा लगवाई जाने वाली रेहड़ियों पर हफ्ता वसूली करने आया और इस दौरान उसके चाचा करतार के साथ जयप्रकाश की कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते 3/4 दिन पहले धनराज की भी जयप्रकाश के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए कल शाम करीब 4 बजे जब धनराज अपने सचिन जनरल स्टोर पर था तो जयप्रकाश के लड़के प्रशांत, निशांत आशीष, दीपक व पियूष लाठी-डंडे लेकर आए और उसके मारपीट करने लगे। जब उनके परिवार को पता लगा तो ये भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्वाल पहाड़ी पर स्थित भूसे की दुकान पर उनसे बात करने गए। जब वे भूसे-तूड़ी की दुकान पर पहुंचे तो धनराज को हरेंद्र, सतबीर, जयप्रकाश व गुल्लू और अन्य पीट रहे थे। हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी। गोली धनराज के हाथ में लगी और उसका हाथ टूट गया। फिर आरोपियों ने उसके भाई सतबीर को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारी और वहां से भाग गए।
प्राप्त कथन व MLR रिपोर्ट के आधार पर पर पुलिस थाना DLF फेज-1, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को आज ग्वाल पहाड़ी से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान सतबीर (उम्र-49 वर्ष) निवासी ग्वाल पहाड़ी, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता लगा कि सतबीर और पीड़ित पक्ष एक ही परिवार के है। सतबीर गुरुग्राम में रहकर पानी सप्लाई का काम करता है। सतबीर ने बताया कि वे दोनों के दादा भाई (दोनों पक्षों) है, इनकी पुस्तैनी जमीन पर धनराज व उसके चाचा करतार के साथ उसके भाई जयप्रकाश के साथ रेहड़ी के किराए को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने (उपरोक्त आरोपी) गाड़ी से टक्कर मारकर जनलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।



