Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 नवंबर। मामूली सी कहासुनी के चलते फरीदाबाद के गांव नवादा में दिनदहाड़े एक घर के बाहर करीब आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लाठी डंडों के साथ पहुंचे और दो युवकों के घर से बाहर निकलने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
पीड़ित युवक ने बताया कि दो नवंबर की दोपहर को उसका छोटा भाई घर के बाहर सड़क पर खड़ा था, तभी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बाइक तेजी से चलकर जा रहा था। जिस पर उसने उसे बाइक आराम से चलाने के लिए कहा और उसके साथ हल्की फुल्की कहासुनी भी हुई। जिसके कुछ देर बाद बाइक सवार युवक अपने कुछ साथियों को लेकर उसी घर के बाहर पहुंचा, जहां पर बाइक तेजी से चलाने पर टोका था। बात करने के लिए जब दो युवक घर से बाहर निकले तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने लिखित में शिकायत पुलिस को दी।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ के अंतर्गत आईएमटी चौकी में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



