फरीदाबाद: साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्जुन से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई को अंजाम दिया।
फरीदाबाद के चावला कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करने के बहाने ठगा गया। आरोपियों ने ऑनलाइन काम दिलाने का झांसा देकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। इस शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अर्जुन ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए, जिसके बाद पुलिस ने हर्षित नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच में तीन और आरोपियों की संलिप्तता सामने आई, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।
आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर फर्जी जॉब और टास्क के नाम पर लोगों को फंसाते थे। वे पीड़ितों को पहले छोटे-छोटे टास्क देकर उन्हें मामूली रकम का भुगतान करते थे, जिससे वे विश्वास में आ जाते थे। इसके बाद बड़े टास्क के नाम पर उनसे मोटी रकम निवेश करवाई जाती थी, लेकिन जब पैसे की बड़ी ट्रांजैक्शन हो जाती, तो आरोपी उन्हें ब्लॉक कर फरार हो जाते।