
Image source : social media
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वे आज सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री संग उनके मंत्रिमंडल के कई अन्य सदस्य और अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी संगम तट पर स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे और संत-महात्माओं का आशीर्वाद लेंगे। कुंभ मेले में पहुंचकर वे विभिन्न अखाड़ों के संतों से भी भेंट करेंगे और उनके विचार सुनेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मेले में राज्य सरकार द्वारा बनाए गए हरियाणा मंडप का भी निरीक्षण करेंगे।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में मुख्यमंत्री की यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी। इस दौरान वे कुंभ मेले में हरियाणा सरकार की सहभागिता और प्रदेश से आए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा भी लेंगे।