
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार सोना रोड बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पाली गांव के पास एक ट्रक का टायर फटा गया। इसके चलते टायर अनियंत्रित हो गया और दो कारों से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य कार सवार घायल हो गया। पाली चौकी प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि हादसे सकी सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी।
उन्होंने हादसे में एक डॉक्टर की मौत की पुष्टि की है। डॉक्टर के शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।