
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 जून। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ उप मंडल तहसील कार्यालय में बीते शुक्रवार को इनकम टैक्स की टीम पहुंची और करीब 6 साल की रजिस्ट्री का रिकॉर्ड तहसीलदार मांगा। इस पर जानकारी के अनुसार बताया गया कि इनकम टैक्स द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को तहसीलदार मौके पर मुहैया नहीं करवा पाए, जिसके चलते अनुमान लगाया गया कि लगभग 6 साल की रजिस्ट्री का रिकॉर्ड तहसील के पास नहीं है और करीब 11000 करोड़ के घोटाले होने की आशंका है।
वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। इनकम टैक्स की जो टीम तहसील कार्यालय पहुंची थी, उनको मौके पर ही 6 साल की रजिस्ट्री की सॉफ्ट कॉपी दे दी गई थी और अन्य जो दस्तावेज उनके द्वारा मांगे गए थे उन्हें भी उपलब्ध कराया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने जो रिकॉर्ड मांगा था वह 30 लाख रुपये से ऊपर की रजिस्ट्री का है और इसके साथ-साथ जिनके नाम रजिस्ट्री हुई है उन सभी के आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे थे। जिन्हें धीरे-धीरे हर एक रजिस्ट्री के हिसाब से निकाल कर इनकम टैक्स को मुहैया कराया जा रहा है और जो घोटाले का फिगर बताया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है कोई भी घोटाला तहसील में नहीं हुआ है।