
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 मई। फरीदाबाद पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर 21-सी निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके आपके नाम से केनरा बैंक में अकांउट खुलवाकर उस अकांउट में जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है। इस धोखाधड़ी में आपका नाम केस में आया हुआ है और यदि तुम इस केस में से अपना नाम कटवाकर, केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बताए गए बैंक खाते में पैसा डाल दीजिए। जिसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77,00,000 रुपये ऐंठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल, अंकित, प्रेमपाल, दुष्यंत व प्रशांत वासी मेरठ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। अंकित व प्रशांत स्पोर्ट्स का सामान बेचने का काम करते हैं, वहीं प्रेमपाल दवाई सप्लाई का काम करता है और विशाल व दुष्यंत बेरोजगार हैं।