file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर। गुरुग्राम में एक पार्किंग में खड़ी कार की चालक सीट से एक लाश मिली हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
सदर बाजार के पास जैकमपुरा पार्किंग में खड़ी एक कार में सोमवार को एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है, ताकि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
सिटी थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत होता है। लाश के आसपास या शरीर पर किसी तरह के चोट या अपराध के निशान नहीं मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के दौरान पता चला है कि व्यक्ति कार की ड्राइवर सीट पर बैठा था, तभी वह अचानक लुढ़क गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके। मृतक की पहचान के लिए पुलिस गाड़ी का नंबर ट्रेस कर रही है।



