
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मई। गुरुग्राम पुलिस ने आज स्कूली छात्रों को अपराधों और नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान छात्रों को सेल्फ डिफेंस की भी जानकारी दी गई।
महिला थाना पश्चिम पुलिस टीम ने आज KIIT JEE Public Basai और Green Filed Public School में विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्रों व स्टॉफ को महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों, सेल्फ डिफेंस, पॉक्सो एक्ट, डॉयल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप व नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
इस दौरान पुलिस टीम ने इन अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों और सजा आदि केे बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान छात्रों व स्टॉफ को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस ने वहां सभी के मोबाइल में डायल-112, दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टाल कराकर इन ऐप के प्रयोग के बारे में भी बताया। पुलिस ने उन्हें किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना या अंदेशा होने पर उसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस के लिए प्रेरित किया।