
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जुलाई। सीईटी की चौथे और अंतिम सत्र की परीक्षा आज शाम 5 बजे संपन्न हो गई। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का अपने-अपने गृह जिलों में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इससे पहले डीसी अजय कुमार ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया था। उन्होंने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग व समस्त टीम को बधाई दी है।
रविवार को पहले सत्र में 36,373 में से 33,108 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 3,265 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा संपन्न होने पर शटल प्वाइंट से परीक्षार्थियों का उनके गृह जिलों में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है।