
File photo source: social media
File photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। ये दोनों मामले पिछले तीन दिन में सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित महिला और बुजुर्ग मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी में सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, तो वे तुरंत जांच कराएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला हाल ही में मुंबई की यात्रा करके लौटी थी। लौटने के बाद जब उसमें हल्के लक्षण दिखे तो जांच कराई गई, जिसमें उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरा मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति का है, जिनमें संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद परीक्षण किया गया था।