
गुरुग्राम, 1 मई। गुरुग्राम पुलिस ने 200 किलोग्राम गांजा बरामदगी मामले में एक और आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। गांजा सोहना पुलिस ने एक कार से बरामद किया था। आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से खरीदकर लाए थे और इसे गुरुग्राम में बेचने की फिराक में थे। पुलिस इस मामले में पहले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने कल इस मामले में एक और आरोपी को दिल्ली के धौला कुआं के पास से पकड़ा है। आरोपी की पहचान नसीर अहमद उर्फ राहुल निवासी गांव बदरुद्दीन नगर नानू जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दिल्ली के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
संबंधित खबर पढ़े…
विशाखापट्टनम से बेचने के लिए लाए थे 200 किलो गांजा, गुरुग्राम पुलिस ने 2 को दबोचा