
file photo source: social media
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने दो उद्घोषित अपराधियों (PO) को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 13 और 14 फरवरी को इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अरुण यादव (निवासी गांव मौलाहेड़ा, गुरुग्राम) और रतन लाल (निवासी गांव सराय अलीवर्दी, गुरुग्राम) के रूप में हुई है। अरुण यादव को अभियोग संख्या 620/2017, धारा 174A थाना पालम विहार, गुरुग्राम के तहत उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। रतन लाल के खिलाफ अभियोग संख्या 101/2019, एक्साइज एक्ट थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम दर्ज था।
इन आरोपियों को माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी (PO) घोषित किया गया था। गुरुग्राम पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित अभियोग में आगे की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।