
Image Source : Social Media
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 फरवरी 2025 को घाटा सब्जी मंडी के पास से 275 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुलिंदर, निवासी बहरामपुर, जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी यह गांजा कहां से लाया था और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। गुरुग्राम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध नशे की तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस को दें, जिससे समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।