Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नववर्ष जश्न के दौरान 31.12.2025 की रात को यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 102 वाहन चालकों के चालान किए।
नववर्ष की शाम जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने, यातायात व्यवस्था को सुरक्षित व सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनाती की गई। जिसमें पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए कुल 102 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए गए। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों का चालान के दौरान लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस 3 महीने की अवधि के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता।
सड़क मार्गों पर अवैध पार्किंग में खड़े किए वाहनों को टो करने के लिए विभिन्न जगहों पर करीब 20 क्रेनों की तैनाती भी की गई थी ताकि नववर्ष के दौरान सड़क मार्गों पर किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए।



