Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जनवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने आज मानेसर, बिलासपुर चौक एवं राठीवास कट का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, एसएचओ टीपीएस-1 निरीक्षक अवतार सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मचारी और एनएचआई के प्रतिनिधि अरूणीश आशीष एएचई और प्रोजेक्ट मैनेजर मंदीप जागलान भी मौजूद थे।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात ने मौके पर उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर एवं एनएचआई के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुचारु एवं निर्बाध बनाए रखने के लिए कड़े दिशानिर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्थानों पर जर्सी बैरिकेड्स के स्थान पर प्लास्टिक बैरिकेड्स लगाए जाएं। बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार का डायवर्जन न किया जाए। सड़क पर मौजूद गड्ढों को तत्काल भरकर मरम्मत की जाए तथा यातायात के प्रभावी संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक मार्शल तैनात किए जाएं।
इसके साथ ही सर्विस लेन को पूर्णतः दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उचित पैदल यात्री क्रॉसिंग एवं साइनेज लगाने तथा मोड़ों को चरणबद्ध, सुरक्षित एवं मानक के अनुसार विकसित करने के भी निर्देश जारी किए गए।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, सड़क अनुशासन एवं निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई करती रहेगी।



