Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। गुरुग्राम में झाड़सा के रास्ते पटवारघर के सामने से सेशन हाउस जाने वाले सड़क मार्ग पर सेशन हाउस रेड लाइट पर एमसीजी द्वारा शिविर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिन वाहन चालकों को सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन और पटेल नगर की ओर जाना है। वो सभी वाहन चालक पटवारघर के सामने सड़क मार्ग के रास्ते तिराहे से दाई ओर मुड़कर मोर चौक- अग्रवाल धर्मशाला चौक-महावीर चौक से यू-टर्न लेकर सिविल अस्पताल से आगे चलकर बाई ओर सेशन हाउस के रास्ते सेशन हाउस रोड, पुलिस लाइन और पटेल नगर की ओर जाएंगे।
इस सड़क मार्ग पर कार्य पूर्ण होने के पश्चात सेशन हाउस रेड लाइट के रास्ते झाड़सा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर भी निर्माण कार्य किया जाएगा। अभी सेशन हाउस रेड लाइट के रास्ते झाड़सा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग खुली रहेगी।



