आरोपी ने सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टरों के नामों की सर्चिंग करके दिया था वारदात को अंजाम
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। थाना बादशाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत् सोहना रोड स्थित एरिया मॉल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना बदशाहपुर प्रभारी विजयपाल ने बताया कि 6 जनवरी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एरिया मॉल के अधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया है। संदेश में मॉल को अगले दिन नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी। जब मॉल प्रबंधन द्वारा उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो आरोपी ने स्वयं को अपराधों में सक्रिय व प्रभावशाली बताने का प्रयास करते हुए ₹5 लाख की फिरौती की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मामले की जांच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना बदशाहपुर में अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना बादशाहपुर की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना किसी देरी के आरोपी को कल बेगमपुर खटोला से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान ’बासु (उम्र-29 वर्ष) निवासी भागलपुर, (बिहार) वर्तमान किराएदार बेगमपुर खटोला के रूप में हुई।
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह बेगमपुर खटोला में किराए पर रहता है और जोमेटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है। उसके खिलाफ बिहार राज्य में पहले भी चोरी, मारपीट और धमकी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की धमकी देने की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस अनुसंधान में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुख्यात गैंगस्टरों के बारे में जानकारी जुटाने एवं उनसे संपर्क बनाने के उद्देश्य से सर्च किया था। व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजा गया धमकी भरा संदेश भी सोशल मीडिया ऐप की सहायता से तैयार किया गया था, जिससे वह खुद को अपराधिक गिरोहों से जुड़ा दिखाने का प्रयास कर रहा था।
गुरुग्राम पुलिस यह स्पष्ट करती है कि किसी भी प्रकार के अपराधों व अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने में गुरुग्राम पुलिस सक्षम है और आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर है। उपरोक्त व अन्य किसी भी प्रकार से धमकियां देने वाले आरोपियों को त्वरित जेल भेजकर गुरुग्राम पुलिस अपनी प्रभावी कार्रवाई व कार्यक्षमता प्रदर्शित करती रहेगी।



