Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। गुरुग्राम में बसई रोड के पास नशा कारोबारियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के दौरान एक विधवा आंखों में आंसू लिए बाठ से उनको नहीं उजाड़ने की विनती करती नजर आई। उसने बाठ से अनुरोध किया कि उसके पति की कुछ समय पहले ही मौत हुई है और उसका एक ही बेटा है। वह इस नशे के कारोबार में शामिल नहीं है और आप जो कार्रवाई कर रहे हैं उसका मैं समर्थन करती हूं। परंतु आपको हम पर भी रहम करना चाहिए, हम इस नशे के कारोबार में शामिल हैं।
इसपर बाठ ने मीडिया से कहा कि हम यहां नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन करने आए हैं। यहां पर रहने वाली कई महिलाएं इस नशे के कारोबार में शामिल हैं और कई लोग अपने वाहन रोक कर इनसे नशे की पुड़िया खरीदते हैं। हमें भी उन लोगों से सहानुभूति है, जो नशे के कारोबार में शामिल नहीं हैं, लेकिन हमें भी यहां पर सरकारी जमीन को खाली करवाना है।
https://youtu.be/aI3-W4Mq7Hk



