Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जनवरी। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 14 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 3.565 किलोग्राम गांजा व 150 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत (26) निवासी गांव बडोली फरीदाबाद को 2.612 किलोग्राम गांजा सहित आईएमटी सदर बल्लभगढ़ के पास से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नसरुद्धीन (42) निवासी प्रेम नगर सेक्टर-17 फरीदाबाद को 443 ग्राम गांजे समेत सेक्टर-17 झुग्गी से गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने जीवन नगर गोंछी फरीदाबाद निवासी एक महिला को 510 ग्राम गांजे समेत शनिदेव कॉलोनी सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया है।
वहीं, अपराध शाखा डीएलफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पवन (23) निवासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद को 150 अल्प्राजोलम टैबलेट सहित ओल्ड प्रेस कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं।



