
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 मार्च। यह दृश्य है सेक्टर 70 और 70ए स्थित 60 मीटर चौड़ी रोड का। तीन दिन पहले ही बनी इस सड़क का यह हाल हो गया है। तारकोल ने बजरी का साथ छोड़ दिया है और सड़क पर बिखरी बजरी वाहनों विशेषतौर पर दोपहिया वाहनों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है।
वहीं, Astaire garden owner association के अध्यक्ष जसवंत राव ने सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़क एक बारिश भी झेल जाए तो गनीमत है। उन्होंने प्रशासन से सड़क का गुणवत्ता टेस्ट करवाकर ठेकेदार पर एलएनटी लगाने या फिर से टूटी सड़क के निर्माण की मांग की है। उन्होंने सेक्टरवासियों से आगे आकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उचित मंचों पर उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क का फिर से निर्माण नहीं हुआ तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।