
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री जिला प्रशासन विशेषकर जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम आयोजना, एनएचएआई व वन विभाग के अधिकारियों के साथ यह बैठक करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जोकि गुरुग्राम के सांसद भी है, बुधवार सुबह 11.30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में यह बैठक लेंगे। इस बैठक में वर्षा के दौरान होने वाले जलभराव की निकासी के इंतजाम व नागरिकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी।