
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मई। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे अंडरपास को मरम्मत की वजह से बंद रखा जाएगा। मरम्मत का कार्य 22 मई से 29 मई तक चलेगा।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में बताया गया है कि एलएंडटी कंपनी मरम्मत का कार्य करेगी। द्वारका एक्सप्रेव वे अंडपास में सेक्टर 9 से सेक्टर 102 की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर मरम्मत का कार्य आज सुबह 11 बजे से शुरु हुआ जो 25 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
पुलिस एडवाइजरी देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इसके बाद द्वारका एक्सप्रेव वे अंडपास में सेक्टर 102 से सेक्टर 9 की ओर जाने वाले सड़क मार्ग की मरम्मत की जाएगी। इस सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य 25 मई की शाम 6 बजे से शुरू होगा और 29 मई की शाम 5 बजे तक चलेगा।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मरम्मत के दौरान सड़क मार्ग बारी-बारी से बंद रहेंगे। एडवाइजरी में वाहन चालकों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।